LIC ने लॉन्च किया Arogya Rakshak Health Insurance Plan

LIC Arogya Rakshak, कोरोना काल में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने Arogya Rakshak नाम से एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है।

Health insurance jeevan arogya

LIC ने लॉन्च किया Arogya Rakshak Health Insurance Plan, मिलते हैं ये सारे फायदे

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने Arogya Rakshak नाम से एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है। इस बीमा योजना की शुरुआत आज से हो गई है, मतलब यह आज से प्रभाव में आ गया है। यह प्लान नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टीसिपेटिंग, रेगुलर प्रीमियम पर्सनल इंश्योरेंस प्लान है। इस प्लान की खास बात यह है कि अगर कोई खतरनाक बीमारी हो जाती है तो उस पर यह निश्चित लाभ देती है। साथ ही मेडिकल इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पड़ जाए तो उस कठिन समय में परिवारों वालों को इससे वित्तीय मदद भी मिलती है। कोई भी व्यक्ति इस प्लान के तहत अपना खुद का या परिवार में पत्नी बच्चे, माता, पिता सभी का बीमा करवा सकता है।

प्लान की खासियत

आरोग्य रक्षक कम्प्रहेंसिव प्लान नहीं है। इसलिए यह स्वास्थ्य से जुड़े कुछ खास तरह के रिस्क को कवर करता है। इस प्लान को आप खुद के लिए या फ्लोटर आधार पर अपने परिवार के लिए ले सकते हैं। यह पॉलिसी खुद (Principal Insured), पति/पत्नी, माता-पिता और बच्चों के लिए ली जा सकती है। माता-पिता की उम्र 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए। बच्चों की उम्र 91 दिन से लेकर 20 साल तक हो सकती है।
गार्जियन के लिए इसका कवर पीरियड 80 वर्ष की आयु तक और बच्चों के लिए 25 वर्ष तक के लिए है।

पॉलिसी के तहत मिलते हैं ये सारे फायदे

  • पॉलिसी चुनने के लिए फ्लेक्सिबल लिमिट
  • आसान और सुविधाजनक प्रीमियम पेमेंट का विकल्प
  • अस्पताल में भर्ती होने या सर्जरी आदि के मामले में वैल्युएबल फाइनेंशियल प्रोटेक्शन
  • वास्तविक चिकित्सा लागतों पर ध्यान दिए बिना एकमुश्त लाभ
  • ऑटो स्टेप अप बेनिफिट और नो क्लेम बेनिफिट के माध्यम से हेल्थ कवर बढ़ाना।
  • अगर एक से अधिक सदस्य किसी पॉलिसी के अंतर्गत आते हैं, तो मूल बीमित व्यक्ति अर्थात पॉलिसीधारक की इंश्योर्ड के समय दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में अन्य बीमित व्यक्तियों के लिए प्रीमियम छूट की नीति।
  • कुछ प्रमुख सर्जिकल लाभों के लिए केटेगरी I या केटेगरी II के अंतर्गत आने वाली किसी भी बीमित सर्जरी की स्थिति में एक वर्ष के लिए प्रीमियम छूट लाभ।
  • एम्बुलेंस लाभ।
  • स्वास्थ्य जांच का फायदा।

Source Link

Leave a Comment

Scroll to Top