Skip to content

Jeevan Umang (945)

एलआईसी जीवन उमंग योजना – टेबल न. 945

LIC की इस पॉलिसी में पॉलिसीधारक को 100 वर्ष की आयु तक कवर मिलता है. प्रीमियम के खत्म होने तक सारी किस्त चुका दी गईं हैं, तो पॉलिसीधार को गारंटी के साथ न्यूनतम राशि दी जाती है. तो आपको जीवन बीमा का 8 फीसदी रिटर्न जीवन भर के लिए हर साल मिलता है.

नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने से पहले क्या आप भी इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं. अगर हां, तो हम आपको भारत की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी LIC (लाइफ इंश्योरंस कंपनी) की खास पॉलिसी जीवन उमंग के बारे में बता रहे है. इसमें निवेश करने वाले ग्राहकों कई तरह के फायदे दिए जाते है. ये एक ऐसी ही पॉलिसी है जिसमें रोजाना 169 रुपये का निवेश कर आपको 2 करोड़ रुपये पा सकते है. आपको बता दें कि यह एंडॉमेंट के साथ साथ एक आजीवन बीमा योजना है.

(1) यह एक ऐसी योजना है जो कि 100 वर्ष की आयु तक कवर प्रदान करती है. इसमें पॉलिसी की परिपक्वता (maturity) या फिर पॉलिसी होल्डर की मौत की सूरत में आपके परिजनों को एकमुश्त राशि दे दी जाती है. LIC जीवन उमंग योजना बाजार जोखिम से रहित एक योजना है.
(2) LIC के मुताबिक इस योजना में प्रीमियम के खत्म होने से लेकर 99 साल की उम्र तक सालाना लाभ और पॉलिसी की परिपक्वता या पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मौत की स्थिति में नामित को एकमुश्त राशि का भुगतान किए जाने की सुविधा है.
(3) LIC के ‘जीवन उमंग’ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर प्रीमियम के खत्म होने तक सारी किस्त चुका दी गईं हैं, तो बीमित व्यक्ति (जिसका बीमा हुआ है, या जिसने पॉलिसी ले रखी है) उसे गारंटी के साथ न्यूनतम राशि दी जाएगी.
(4) LIC की यह योजना 90 दिन से लेकर 55 साल तक के उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध है.
(5) LIC की इस पॉलिसी के लिए प्रीमियम राशि 25000 हजार या उसके गुणाकों में होगी और यह 15, 20, 25, 30 सालों के विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी. इसमें जीवन बीमा कवर आजीवन के लिए होता है और इसके लिए आपको अलग से कोई प्रीमियम नहीं देना होता है.
(6) अगर आप सीमित अवधि के लिए यानी 15, 20, 25 और 30 वर्ष के लिए प्रीमियम का भुगतान करते हैं, तो आपको जीवन बीमा का 8 फीसदी रिटर्न जीवन भर के लिए हर साल मिलता है.
(7) निवेश के लिहाज से इसे एक बेहतर पॉलिसी कहा जा सकता है. इसमें निवेश एक तरह से फायदे का सौदा होगा.
(8) अगर कोई 25 वर्षीय व्यक्ति इस पॉलिसी में निवेश करता है तो उसे 169 रुपए प्रतिदिन की रकम जमा करने पर आपको सालाना 741,624 रुपये भरने होंगे. वहीं कुल 30 साल तक भरने पर यह निवेश 22,248,720 रुपए होगा. 30 साल तक प्रीमियम भरने के बाद आपको आपको 31वें साल यानि की 55 की उम्र से इस रकम का 8 फीसदी रिटर्न जीवन भर के लिए हर साल मिलता रहेगा.

एलआईसी जीवन उमंग योजना की प्रमुख विशेषताएं:

यह एंडॉमेंट के साथ साथ एक आजीवन बीमा योजना है।
प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद बीमित रकम के 8% का लाभ - आजीवन अथवा 100 वर्ष की आयु तक।
इस योजना के तहत सिंपल रिवर्सनरी बोनस के साथ साथ फाइनल एडिसन बोनस का लाभ।
प्रीमियम, मृत्यु लाभ और परिपक्वता (मैचुरिटी) लाभ पर कर लाभ।

एलआईसी जीवन उमंग योजना के तहत मिलनेवाले अतिरिक्त लाभ:

इस योजना के तहत एक मामूली सा अतिरिक्त प्रीमियम भरकर निम्नलिखित राइडर का लाभ उठाया जा सकता है।

दुर्घटना मृत्यु तथा दिव्यांगता लाभ राइडर
दुर्घटना लाभ राइडर
न्यू टर्म अस्सुरंस राइडर
न्यू क्रिटिकल इलनेस लाभ राइडर

एलआईसी जीवन उमंग योजना में सहभागी होने की शर्तें तथा प्रतिबन्ध:

 न्यूनतमअधिकतम
बीमित रकमRs. 1,00,000कोई सीमा नहीं
प्रीमियम भुगतान की अवधि15,20,25 और 30 साल
पालिसी टर्म100 – पालिसी में प्रवेश के समय की आयु
प्रवेश आयु90 दिन55 साल
प्रीमियम भुगतान के अंत में आयु30 साल70 साल
प्रीमियम भुगतान मोड वार्षिक, छमाही, तिमाही और मासिक

ज्यादा जानकारी क लिए आप मुझे कॉल करें
+91-9471015314